Pages

November 19, 2019

Good News For Pensioners : सरकार लाने जा रही है पेंशन देने का नया सिस्टम



Good News For Pensioners : पेंशनर्स को क्या होगा फायदा ?

मौजूदा व्‍यव‍स्‍था में पेंशन से जुड़ा आधा काम ऑनलाइन होता है जबकि आधा काम मैनुअल होता है. जिससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद भी समय पर उनकी पेंशन नहीं मिल पाती है और उन्हें विभिन्न कागजी कार्यवाहियों से गुजर कर अपनी पेंशन तक पहुंचना होता है. लेकिन इस इलेक्‍ट्रॉनिक प्रक्रिया से जब कोई कर्मचारी रिटायर होगा तो उसकी पेंशन फिक्‍सेशन जल्‍द हो जाएगा, जिस प्रक्रिया में मौजूदा समय 2 से 3 महीने लगते हैं वही इस सिस्टम से यह काम जल्द हो जाएगा. इसमें पेंशनरों को इलेक्‍ट्रॉनिक पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) जारी होगा. इससे किसी भी पेंशनर के खाते की पूरी जानकारी बैंक (Bank), सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस (CPAO) और पेंशन एंड अकाउंटस ऑफिस (PAO) के बीच आसानी से और ऑनलाइन साझा हो जाएगी. जिससे पेंशनधारको को उनकी पेंशन समय पर प्राप्त हो सकेंगी।

No comments:

Post a Comment