Pages

March 28, 2020

EPS 95 Today News 2020 : ईपीएस 95 पेंशनर्स ने दिखाई दरियादिली, NAC समिति...



*NATIONAL AGITATION*
*COMMITTEE*
🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁☘️🍁☘️
*महत्वपूर्ण नम्र निवेदन*
===================
कृपया सभी सन्माननीय नेतागण व सभी EPS95 के सदस्यगण,कृपया ध्यान दीजिए:-
💥*आज देश कोरोना महामारी से प्रभावी रीति से लड़ रहा है.
इस संकट की घड़ी में, हम EPS95 पेंशन धारक , क्या देश को कुछ आर्थिक अंशदान कर सकते है?इस मुद्दे पर NAC के वरिष्ठ नेताओं में चर्चा हुई और सभी के द्वारा *"एक दिन की पेंशन राशि का अंशदान"* करने का निर्णय एकमत से लिया गया है और *यह राशि EPFO द्वारा हमारी पेंशन में से काटकर इस कोरोना महामारी के कार्य हेतु सरकार के खजाने में जमा की जाए.*
💥*प्रश्न धनराशि का नहीं है बल्कि हम जेष्ठ सदस्यों की भावना का है और सभी के द्वारा समान अंशदान का है.
💥*हम EPS95 पेंशन धारक, जिन्हें केवल रु.200 से लेकर 2500 रु.मिलती है, जब वह देश को सहयोग के लिए सामने आए और *एक दिन की पेंशन का अंशदान* देने को तैयार है तो यह संदेश एक प्रेरणा दायक संदेश राष्ट्र को जाएगा.
💥*NAC के एकमत के निर्णय के बाद *मा.प्रधानमंत्री जी/मा. वित्त मंत्री जी/मा. श्रममंत्री जी/मा. श्रीमती हेमामालिनी जी/सभी मा. CBT सदस्य व CPFC* को इस संदर्भ में पत्र लिखा गया है, जो प्रसारित किया जा रहा है.
💥*जब हमारा संगठन EPS95 पेंशन धारकों के सभी मुद्दों जैसे *हायर पेंशन, मिनिमम पेंशन, मेडिकल फैसिलिटी, छूटे हुए पेंशन धारकों को EPS 95 स्कीम के दायरे में लाना* आदि इन सभी मुद्दों पर अखंडित संघर्ष कर रहा है तो हमारे सभी सदस्यों ने उनकी ओर से NAC के नेताओं को निर्णय लेने का भी अधिकार दिया है.
💥*सभी नेताओं से नम्र निवेदन है कि NAC द्वारा लिए गए निर्णय को प्रत्येक EPS95 सदस्य तक पहुचाएं.
💥*हमें पूर्ण विश्वास है कि हम ज्येष्ठ व जबाबदार नेता/सदस्य होने के नाते अपना कर्तव्य करेंगे,यही नम्र निवेदन
*ज्येष्ठ भारत-श्रेष्ठ भारत*
==================
आपका अपना
*कमांडर अशोक राऊत*
राष्ट्रीय अध्यक्ष
EPS95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*मा. प्रधानमंत्री जी व संबंधित महानुभाओं को NAC की ओर से लिखा गया पत्र*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🇮🇳🔥🇮🇳🔥🇮🇳🔥🇮🇳🔥🇮🇳🔥
*NATIONAL AGITATION COMMITTEE*
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*Important and Humble Request: -*
For kind attention of all the *Hon.Leaders and EPS95 members* : -
🌟Today our country is fighting the *Corona epidemic.* Many organizations are volunteerly coming forward to participate effectively.
🌟In the face of this national crisis, can we, EPS95 pension holders, make *some financial contribution to our Nation?*
🌟This issue has been discussed among all the *Senior NAC Leaders* and it was decided unanimously to *contibute one day pension* to the Govt of India valunteerly.
*This amount should be deducted directy from the pension of current month by the EPFO.* ​​Then the *same can be deposited to the government* for utilization for stopping corona epidemic.
🌟Here the question is not that of money but of the spirit. This certainty is our duty to contribute and participate equally.
🌟We EPS95 pension holders, who get only Rs 200 to Rs 2500, are coming forward to *contribute one day's pension* will indeed send an inspirational message to the Nation.
🌟The Letter regarding NAC's unanimous decision is written to the *Hon. Prime Minister/Hon. Finance Minister / Hon. Labor Minister/Hon. Mrs. Hema Malini Ji, MP / All Hon CBT members and the CPFC.* The same shall be circulated.
🌟When our organization is fighting uninerruptedly on all the issues of *EPS95 pension holders like *Higher Pension, Minimum Pension, Medical Facility, to include left out pension holders under the scope of EPS 95 Scheme* etc. therefore all ourEPS95 members on their behalf have also been empowered to NAC Leaders make such decisions.
🌟It is a humble request to all *Hon.Leaders* to convey this decision taken by *NAC* to every EPS95 member.
🌟 We are confident that we will do our duty as *senior and responsible leaders / members.*
🌞🇮🇳🌞🇮🇳🌞🇮🇳🌞🇮🇳🌞🇮🇳
*JYESTHA BHARAT*
*SHRESHTHA BHARAT*
=========================
Your's only,
*Commander Ashok Raut*
National President,
EPS95 National Agitation Committee
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*Letter from the NAC to Hon Prime Minister and other Hon. Officials*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇


No comments:

Post a Comment